Dharamshala- तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा आज 87 वर्ष के हो गए, वही उनके जन्मदिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आना था,लेकिन खराब मौसम की वजह से वह नहीं आ पाए वही उनकी जगह प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया मौजूद रहे निर्वासित तिब्बत सरकार द्वारा मैकलोडगंज बौद्ध मंदिर में दलाई लामा का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वह इस मौके पर हॉलीवुड के एक्टर रिचर्ड गेरे निर्वासित तिब्बत सरकार के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे । वह इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तो वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर तमाम लोगों को संबोधित किया और धर्मगुरु दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी। बता दे कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रुप शिरकत करने वाले थे लेकिन शिमला में खराब मौसम होने के कारण उनका हैलीकॉप्टर शिमला के अन्नाडेल मैदान से उड़ान नहीं भर सका । वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर दलाईलामा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी व दलाईलामा के स्वास्थ रहने की कामना भी की इस मौके पर बौद्ध भिक्षु भी काफी संख्या में दलाईलामा मंदिर पहुंचे हुए थे । वही वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि पूरी दुनिया धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन मना रही है और इसे उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। धर्मगुरु दलाई लामा पूरी दुनिया में शांति का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि धर्मगुरु दलाई लामा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित मैकलोड़ गंज में रहते हैं, पठानी ने कहा कि दलाई लामा के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आना था लेकिन खराब मौसम की वजह से नहीं आ पाए और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेश पर उनकी गैरमौजूदगी में उन्होंने शिरकत की है। नहीं बन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि लंबे समय से तिब्बत समुदाय के लोग संघर्ष कर रहे हैं और भारत देश उनके साथ खड़ा है और पूरी उम्मीद है कि 1 दिन तिब्बतियों को इंसाफ मिलेगा।
वही समुदाय के लोगों ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है और इसे आज हम बड़ी खुशी से मना रहे हैं उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिन को मनाया जा रहा है और चीन भले ही हमारा दुश्मन है लेकिन धर्मगुरु की यह कभी शिक्षा नहीं रही है कि किसी को दुश्मन माना जाए लेकिन हम चीन को बस इतना ही संदेश देना चाहते हैं कि वह अब सुधर जाए।