पालमपुर: देश भर में किसानों को नैनो यूरिया के फायदे बताए जा रहे हैं। इस कड़ी में कृषि विवि पालमपुर से भी एक वैन किसानों को जागरूक करने निकली है। इस वैन को प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय से कुलपति डॉ हरेन्दर कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाई। इफको नैनो यूरिया जन जागरूकता पब्लिसिटी वैन के जरिए किसानों को जागरूक किया जाएगा।
इसके तहत ग्रामों में किसानों को नैनो यूरिया के आधुनिक खेती में महत्व को समझाया जाएगा एवं सभी अधिकारियों को एनिमेटेड मूवी द्वारा नैनो यूरिया पर जन-जन को सन्देश पहुंचाने बाबत भी जानकारी दी गयी है।
इफको नैनो यूरिया नैनो टेक्नोलॉजी से निर्मित एक उत्पाद है, जो कि पोधो के ऊपर छिडक़ाव कर के इस्तेमाल किया जाता है और ये पारम्परिक दानेदार यूरिया की तुलना में ज़्यादा प्रभावशाली उत्पाद है और पर्यावरण हितैषी भी। पारम्परिक यूरिया के अंधाधुंध प्रयोग से कारण होने वाले प्रदुषण की रोकथाम के लिए नैनो यूरिया एक बेहतर विकल्प है।