धर्मशाला : लावारिस पशुओं द्वारा उजड़ती फसलों के बचाव के लिए किसान सभा घरोह मैटी सामने आई है । किसान सभा ने 15 लावारिस पशुओं को पकड़कर खज्जियां गोसदन में जमा करवाया है। किसान सभा के अध्यक्ष सादिक खान ने बताया कि इन पशुओं में 8 बैल 7 गाय शामिल हैं। बैलों की नसबंदी करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने एनिमल हसबैंड के डिप्टी डायरेक्टर संजीव धीमान से इस बारे में अनुमति ली थी। उन्होंने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर मदन ठाकुर, अजीत ठाकुर, अनेक राज आदि शामिल रहे।