33 केवी लाइन
बिजली सब स्टेशन रंगस के लिए अणु से रंगस 33 केवी बिजली लाइन के तहत पुराने बिजली के खंभों को बदलने का कार्य शुरू हो गया है। बिजली बोर्ड द्वारा वर्षो पुरानी बिजली की तारों को भी बदल कर हैवी कंडक्टर डाला जा रहा है। जबकि इसके साथ यहां स्थापित सीमेंट और लकड़ी से बने बिजली खंभों को भी बदलने का कार्य शुरू हो गया है। बिजली उपमंडल रंगस के सहायक अभियंता संदीप कुमार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से लेकर बिजली सब स्टेशन रंगस तक सीमेंट के खंभों को बदलकर 20 के करीब स्टील ट्यूबलर पोल स्थापित करने का कार्य शुरू किया गया है।
इसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा विद्युत उप मंडल नादौन के तहत आने वाली उपरोक्त बिजली लाइन के खंभों को भी बदलने की विभाग की योजना है। इसलिए संयुक्त रूप से इस कार्य को ठेकेदार को आवंटित किया गया है। ताकि पुराने खंभों को बदलकर नए खंभे स्थापित किए जा सके। क्योंकि बिजली के खंभों के ऊपर हैवी कंडक्टर डाले जा रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि हैवी वेट लोड लेने वाले खंभे ही इंस्टॉल किए जाएं। इस योजना के तहत ही बिजली बोर्ड ने यह कार्य शुरू किया है।