शिमला। प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 31 अगस्त तक बारिश की चेतावनी दी है जबकि 25 और 28 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन से अभी तक 113 सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही ठप है।
इसके अलावा 123 बिजली ट्रांसफार्मर और 13 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। सबसे ज्यादा 68 सडक़ें कुल्लू जिले में प्रभावित हैं। वहीं, चंबा में 22 और मंडी जिले में 19 सडक़ें बाधित थीं। राज्य सरकार के अभी तक के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में करीब 1220 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।