आज से दोपहिया और हल्के वाहनों की आवजाही के लिए खुलेगा चक्की पुल
पठानकोट : पठानकोट कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्की खंड में स्थित पुल करीब 18 दिन के बाद दोपहिया व हल्के वाहनों के यातायात के लिए सोमवार सुबह से खुल जाएगा। एनएचएआई ने इस बारे नूरपुर प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिससे इस महत्वपूर्ण पुल को सोमवार सुबह से ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। गौरतलब है कि चक्की खड्ड में बाढ़ आने से भूमि कटाव के कारण पुल के पिल्लर कुछ मीटर बाहर आ गए थे, जिसको देखते हुए 24 अगस्त बुधवार देर शाम को इस पुल को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया था। उसके बाद पानी को डायवर्ट करने तथा पिल्लरों की सुरक्षा के लिए के्रट वर्क का कार्य जारी था।
एनएचएआई के प्रोजैक्ट डायरैक्टर कर्नल अनिल सेन ने बताया कि चक्की पुल को सोमवार सुबह से दोपहिया व हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा रिपोर्ट एसडीएम नूरपुर डीसी पठानकोट व कांगड़ा को भी भेज दी है।