धर्मशाला: 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा की आंशरसीट का मूल्यांकन न करने वाले अध्यापकों के खिलाफ स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कार्रवाई की है। बुधवार को 152 अध्यापकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने इन अध्यापकों से एक सप्ताह के भीतर जबाव तलब किया है।
संतोषजनक जबाव न मिलने पर बोर्ड इन अध्यापकों के खिलाफ आगामी कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशक को लिखेगा। हालांकि पहले 300 से अधिक अध्यापकों को नोटिस जारी करने की बात की जा रही थी लेकिन बोर्ड ने संबंधित फाइल का रिव्यू करके 152 अध्यापकों को नोटिस जारी किए हैं।
बोर्ड ने 4233 अध्यापकों की ड्यूटी आंशरसीट की चेकिंग के कार्य में लगाई थी। स्थल मूल्यांकन केंद्रों में 17 नवम्बर से पेपर चेकिंग का कार्य शुरु हुआ था लेकिन कई शिक्षक मूल्यांकन कार्य में नहीं पहुंचे। बोर्ड सचिव डा. मधु चौधरी ने कहा कि 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा की आंशरसीट के मूल्यांकन कार्य में भाग नहीं लेने पर 152 अध्यापकों को बोर्ड ने बुधवार को नोटिस जारी कर दिए हैं।