खबर आज तक

Himachal

13 अगस्त तक भारी बारिश और भूस्खलनः हिमाचल के कई हिस्सों में येलो अलर्ट, नदी-नालों और पहाड़ पर न जाएं

शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 13 अगस्त 2022 तक निम्न एवं उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान लोगों को नदी और नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है. कई जगहों पर भूस्खलन को लेकर भी सावधान किया गया है.
भारत मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी मौसम अलर्ट में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना की बात कही गई. मौसम विभाग ने 13 अगस्त बारिश की संभावना को लेकर लोगों को नदियों और नालों की तरफ जाने से मना किया गया है. पहाड़ों के समीप जाने से भी बचने को कहा गया है. जारी अलर्ट में लोगों से अनुरोध किया गया कि भूस्खलन संभावित क्षेत्र एवं नदी नालों के समीप न जाएं व पशुओं को भी न जानें दें. ऐसा करने पर यह जानलेवा हो सकता है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार 13 अगस्त तक कई जगहों पर बारिश होगी. कई हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन भी होने की संभावना जताई गई है.
आपातकालीन स्थितियों में सहायता के लिए जारी किया आपातकालीन टोल फ्री नंबर
बारिश व भूस्खलन की संभावना को देखते हुए प्रशासन की ओर से आपातकालीन नंबर भी जारी कर दिया गया है. आपातकालीन हालात होने पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू को टोल फ्री नं. 1077 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 35 सड़कों पर आवाजाही ठप थी. इसके अलावा 58 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं. चंबा जिले में बादल फटने के बाद जनजीवन प्रभावित है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top