108 ग्राम चरस
मोनिका शर्मा,धर्मशाला
जिला के पुलिस थाना कांगड़ा के तहत पुलिस को एक चरस तस्कर को 108 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार मटौर क्षेत्र के खंडेश्वरी मंदिर के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहने तथा इनके संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने के शक को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी। इसी के चलते सोमवार रात पुलिस थाना कांगड़ा की टीम मटौर के पास स्थित खंडेश्वरी मंदिर पहुंची।
इस दौरान टीम को मंदिर के पीछे स्थित शमशान घाट में एक युवक बैठा दिखा। इस युवक की संदिग्ध लग रही हरकतों को देखते हुए पुलिस ने जब उसको खुद के बारे में तथा रात को यहां बैठे होने बारे में पूछा तो वो कोइ्र संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया।
शक के आधर पर जब पुलिस ने इस युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 108.24 ग्राम चरस बराम की गई। आरोपी की पहचान नगरोटा बगवां तहसील के बलधर निवासी 27 वषीर्य सावन कुमार पुत्र गोगी के रूप में की गई है। पुलिस थाना कांगड़ा के तहत चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कारवाई की जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।