खबर आज तक

Himachal

100 लोगों ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सुधीर शर्मा ने लोगों से की सहयोग की अपील

धर्मशालाः धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा का हाथ प्रतिदिन मजबूत होते जा रहे हैं, पूर्व की भांति गुरुवार को भी खडौता गांव से अमित कुमार, त्रिलोक कुमार, सोम बहादुर, मनोज कुमार और सोनू कुमार सहित करीब 100 लोगों ने भाजपा का दाम छोड़ कर सुधीर शर्मा का हाथ थामा। कांग्रेस में शामिल हुए लोगों का कहना है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से वे परेशान हो चुके थे इसलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है।

चुनावी प्रचार को जारी रखते हुए वीरवार को सुधीर शर्मा ने सौकणी दा कोट व सकोह आदि इलाकों में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से चुनावों में सहयोग की अपील की। सुधीर शर्मा की बैठकों में उन्हें लोगों को भरपूर सहयोग मिला है। वीरवार को सोशल मीडिया में भी हजारों लोगों ने पुरानी पैंशन की बहाली और धर्मशाला के विकास के लिए सुधीर शर्मा को वोट डालने की अपील के वीडियो अपलोड किए।

लोगों का कहना है कि पुरानी पैंशन का मुद्दा वर्षों से कर्मचारी एवं आम जनता मांग करती आई है लेकिन इस मुद्दे को गंभीरता से कांग्रेस पार्टी ने लिया है। लोगों का कहना है कि यदि हमें अपना भविष्य सुरक्षित करना है और विकास पथ पर चलना है तो प्रदेश की सत्ता में बदलाव ला कर ही इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।

सुधीर शर्मा ने लोगों से मिल रहे अपार सहयोग और प्रेम के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि नई सरकार में धर्मशाला की तस्वीर बदल दी जाएगी और इसे विश्व सर्वश्रेष्ठ शहरों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला 5 साल पिछड़ गया था लेकिन इसकी पूरी कसर अब निकाल दी जाएगी।

सुधीर शर्मा ने लोगों से यह भी निवेदन किया कि सुबह वायदा कर के शाम को भूल जाने वाली भाजपा के जुमलों से वे बच कर रहें, यह जनता को उलझाने के लिए कोई भी हथकंडे अपना सकती है। सुधीर शर्मा ने कहा कि आम जनता अब भाजपा की कड़वी सच्चाई जान चुकी है और वे कांग्रेस के पक्ष में है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top