धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मधु चौधरी ने कहा कि मार्च 2023 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-2 परीक्षा तथा कंपार्टमेंट, एडिशनल विषय (इंक्लूडिंग डिप्लोमा होल्डर्स), अंग्रेज़ी केवल, इंप्रूवमेंट ऑफ परफोरमेंस के पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ 19 दिसम्बर से ऑनलाइन संबंधित विद्यालय के माध्यम से प्रेषित करवा सकते हैं। मैट्रिक टर्म-2 फुल सबजेक्ट के लिए एडमिशन फीस 500 रुपए के साथ बिना विलम्ब शुल्क के साथ 25 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र प्रेषित होंगे।
वहीं 28 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र प्रेषित करने पर 100 रुपए विलम्ब शुल्क भी रहेगा। जमा दो टर्म-2 फुल विषय एडमिशन फीस 800 रुपए (600+200 माइग्रेशन फीस) के साथ 25 तक प्रवेश पत्र प्रेषित होंगे। इसके बाद 28 तक प्रवेश पत्र पे्रेषित करने पर 100 रुपए विलम्ब शुल्क परीक्षार्थी को देना होगा।
मैट्रिक/जमा दो कंपार्टमेंट एंड अंग्रेजी केवल, एक एडशिनल विषय, जमा दो डिप्लोमा होल्र्डस री-अपीयर परीक्षार्थियों के लिए एडमिशन फीस 550 रुपए तथा मैट्रिक/जमा दो इंप्रूवमेंट ऑफ परफोरमेंस एक और अधिक विषय, एडिशनल विषय, दो और अधिक विषय (इंक्लूडिंग डिप्लोमा होल्डर्स) परीक्षार्थियों के लिए 850 रुपए एडमिशन फीस के साथ 25 दिसम्बर तक ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्रेषित किए जाएंगे। 28 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र प्रेषित करने पर 1000 रुपए विलम्ब शुल्क भी रहेगा।