खबर आज तक

Himachal

हॉफ़ मैराथन में श्रवण और अंजलि प्रसाद ने मारी बाजी, सीयू में आयोजित प्रतियोगिया में मनवाया प्रतिभा का लोहा

हॉफ़ मैराथन

केंद्रीय विवि के सप्त सिंधु परिसर में नशा मुक्ति हाफ मैराथन आयोजित
संकाय सदस्यों में डॉ. वेद पालीवाल ने अपने सहकर्मियों को पछाड़ा

मोनिका शर्मा, धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सप्त सिंधु परिसर देहरा में उन्नत भारत अभियान और समाज कार्य विभाग एवं आवास व शहरी मामले राज्य मंत्री भारत सरकार के सौजन्य से नशा मुक्ति हाफ मैराथन का आयोजन किया गया ।

इस मैराथन में लगभग दो सौ से अधिक विद्यार्थियों और शोधार्थियों के साथ-साथ संकाय सदस्यों ने भी भाग लिया । कार्यक्रम में आवास एवं शहरी मामले राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर ने ऑनलाइन माध्यम से बतौर मुख्य अतिथि सभी को संबोधित किया।

वहीं इस कार्यक्रम में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे l समाज कार्य विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ शशि पूनम ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम में जुड़े सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया ।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, सप्त सिंधु परिसर देहरा के परिसर निदेशक प्रो. नारायण सिंह राव तथा समाज विज्ञान स्कूल के अधिष्ठाता प्रो. संजीत सिंह मौजूद रहे । इस नशा मुक्ति हाफ मैराथन के साथ नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें लगभग चार सौ लोगों के हस्ताक्षर करवाए गए ।

नशा मुक्त हॉफ़ मैराथन में, बीएफए 7वें सेमेस्टर के श्रवण कुमार ने पुरुष प्रतिभागियों में पहला स्थान हासिल किया, उनके बाद अमित कुमार रहे। महिला वर्ग में, अंजलि प्रसाद (एमएसडब्ल्यू तीसरा सेमेस्टर) और अंजलि चौहान (तीसरा सेमेस्टर एमए हिस्ट्री) ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल करके अपने एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन किया। संकाय सदस्यों में डॉ. वेद पालीवाल ने अपने सहकर्मियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।

आज के कार्यक्रम ने न केवल शैक्षणिक गतिविधियों बल्कि अपने छात्रों में स्वास्थ्य, फिटनेस और सामाजिक जिम्मेदारियों के मूल्यों को स्थापित करने के प्रति सीयूएचपी के समर्पण को प्रदर्शित किया।

विश्‍वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो. एस. पी. बंसल जी ने कहा कि विश्‍वविद्यालय द्वारा उन्‍नत भारत अभियान के तहत युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नशे के खिलाफ युवाओं को जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top