जोनल अस्पताल धर्मशाला का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने गुरुवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला का निरीक्षण किया व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा भी की। इस दौरान स्वास्थय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अब हेली एम्बुलेंस की सुविधा सुदृढ तरीके से प्रदान करने पर फोकस किया जाएगा। जिसमें लिफ्ट होने के साथ ही मरीजों का ईलाज भी शुरू हो सके। साथ ही मोबाईल एम्बुलेंस को लेकर भी कार्य किया जाएगा। केबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में कई पद रिक्त चल रहे हैं, जिसमें डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ को भरने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।
धनीराम शांडिल ने स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने के संदर्भ में पूछे गए सवाल में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बिना बजट और सुविधाओं के ही संस्थान खोल दिए गए थे, ऐसे में अब उचित व्यवस्था करके ही सुचारू रूप से संस्थानों को खोला जाएगा । उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजो में भी उचित स्वास्थ्य सुविधा होनी चाहिए, तभी उन्हें सही से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में घोटाले को लेकर लगे आरोपों को लेकर भी उचित जांच की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड में हेल्थ वर्करों ने योद्धा की तरह काम किया है। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधारने को लेकर कहा कि बड़े संस्थानों पर फोकस करके उन्हें हर प्रकार के ईलाज के लिए तैयार किया जाएगा। जिसमें अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। धर्मशाला व टांडा को सुदृढ करने के भी प्रयास किए जाएंगे।