हिमाचल में बागवानों
हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान सेब के दामों का मामला उठा। ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने मामला उठाते हुए कहा कि अदाणी सेब सीजन के बीच में अचानक दाम तय कर रहा, इससे दाम गिर जाते हैं। कहा कि हिमाचल में बागवानों का शोषण हो रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदेश में अदाणी ने सीए स्टोर जब स्थापित करने शुरू किए तो यह कहा गया कि राज्य में इससे दाम नियंत्रित होंगे, लेकिन इसका उल्टा ही हुआ। वहीं, शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि अदाणी जब मार्केट खोलता है तो सेब के दाम अचानक गिर जाते हैं। इसके लिए कंट्रोलिंग सिस्टम हो चाहिए। वहीं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि एपीएमसी एक्ट की अवहेलना होगी तो कार्रवाई करेंगे।