हिमाचल में कांग्रेस
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार की 5 महीने में यह हालत हो गई है कि शिमला नगर निगम चुनाव में कोई गारंटी देने को तैयार नहीं हुए। अब कहते हैं ‘वायदे’ लेकिन नेक नहीं हैं इनके इरादे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता बहुत समझदार है वोट की चोट देगी।
शिमला में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अनुराग ने कहा कि कुछ खिलाड़ी अगर आज जंतर-मंतर पर बैठे हैं उनके साथ किसने बात की? मैं 12 घंटे उनके साथ बैठा। उनकी बात सुनी, कमेटी बनाई, हम निष्पक्ष जांच चाहते थे। इनके कहने पर बबीता फोगाट को कमेटी में शामिल किया गया। हर किसी को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। किसी भी थाने में कोई भी एफआईआर दर्ज करवा सकता है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। मोदी सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी रही है। हमारे लिए खेल प्राथमिकता है, जिसके साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे।