खबर आजतक, धर्मशाला ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर ठगों ने धर्मशाला निवासी देश राम शर्मा के खाते से चार लाख 5 हजार 989 रुपए उड़ा लिए। देश राम शर्मा के पास योनो एप अपडेट करने के लिए मैसेज में एक लिंक भेजा था, ठग ने फोन कर लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा। देश राम शर्मा ने जैसे ही क्लिक किया तो उनके खाते से तीन ट्रैन्ज़ैक्श्न् से चार लाख 5 हजार 989 रुपए निकल गए। इस पर धर्मशाला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को दिये बयान में देश राम शर्मा ने कहा कि उसका बैंक खाता धर्मशाला में है।
बीते 5 जनवरी को अज्ञात नंबर से उन्हें किसी ने अधिकारी बन फोन कर बताया कि उनका योनो एप बंद होने वाला है, उसे अपडेट करना होगा। अपडेट करने के लिए मैसेज में एक लिंक भेजा। ठग के झांसे में आ गए और लिंक पर क्लिक कर उसके बताए अनुसार गतिविधि करते गए। इसके थोड़ी देर बाद ही खाते से 4 लाख 05 हजार रुपए निकल गए। जैसे ही मैंने योनो आप को अपडेट किया बैसे ही मेरे बैंक अकाउंट से तीन ट्रैन्ज़ैक्श्न् के सन्देश मिले जिनमें एक ट्रैन्ज़ैक्श्न् 24 हज़ार 999 रुपए दूसरी में एक लाख 81हज़ार और तीसरी में एक लाख 99 हज़ार 992 रुपए निकले गए और मेरा सेविंग अकाउंट खाली हो गया था। इस संबंध में धर्मशाला पुलिस ने मामला 9 जनवरी को जिला साइबर सेल को प्रेषित किया। जिस पर मुझे अब ज्ञात हुआ कि मैं ठगी का शिकार हुआ हूं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।