हरोली उपमंडल के पंजावर
हरोली उपमंडल के पंजावर में करंट से हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पांचों की लापरवाही से युवक की मौत हुई है। पुलिस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
मृतक के रिश्ते में भाई सोहेब खान निवासी पंजावर तहसील व पुलिस थाना हरोली जिला ऊना ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बशीर खान दौलतपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। ड्यूटी के बाद वह दिहाड़ी भी लगाता है। बीते रविवार को करीब 6:.15 बजे शाम बशीर खान अपने घर से मुझे यह कह कर घर से गया था कि ट्रैक्टर वाले के साथ मैल ढुलाई के लिए जा रहा हैं। युवक लोअर पंजावर का रहने वाला है। रात करीब 8:30 वजे रात बशीर खान के मोबाइल से किसी अन्य युवक ने बात की। इसके बाद उसने कॉल की तो अनजान व्यक्ति ने बताया कि बशीर खान को करंट लग गया है और उसे ऊना अस्पताल ले जा रहे हैं।
इस पर वह अन्य युवाओं के साथ ऊना अस्पताल पहुंचा। शिकायतकर्ता ने बताया कि बशीर खान हमेशा कुछ युवाओं के साथ ही काम पर जाता था। करीब एक सप्ताह पूर्व उनके साथ बशीर का झगड़ा हो गया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि बशीर की मौत पांचों युवाओं की लापरवाही से हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए और 34 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसएचओ हरोली सुनील सांख्यान ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की जारी रही है।