हमीरपुर में चुभती, जलती
जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग पसीने से परेशान हो रहे हैं। सोमवार को भी जिलाभर में तेज धूप खिली। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा। बाजारों में लोग छाता लेकर धूप से बचाव करते नजर आए। गर्मी से बचाव के लिए जूस कॉर्नरों पर दिनभर भीड़ लगी रही। लोग गन्ने, मौसमी, अनानास, आम आदि ठंडे जूस का सेवन कर रहे हैं। जिले में पिछले तीन दिनों से गर्मी बढ़ती जा रही है। पक्षियों और पशुओं को पानी की कमी न हो इसके लिए लोग छतों और आंगन में पानी रख रहे हैं।
गर्मी के बचाव के लिए पुरुष गमछा और महिला स्कार्फ आदि का इस्तेमाल कर रही हैं। घरों, कार्यालयों में पंखे, कूलर, एसी का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। चिलचिलाती धूप में लोग बाहर निकलने से भी गुरेज कर रहे हैं। हालांकि सुबह शाम बाजारों में खूब रौनक रहती है। लोगों लक्की ठाकुर, सुनील कुमार, प्रकाश चंद, दुन्नी चंद आदि ने कि गर्मी के कारण बेहाल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि घरों में जो सब्जियां, बेलें लगाई हैं पूरी तरह से जल गई हैं और इतनी धूप में बचाव मुश्किल है।