हनुमान जयंती
राजधानी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू में हनुमान जयंती पर छह अप्रैल को डेढ़ क्विंटल का रोट चढ़ाया जाएगा। हनुमान जयंती के लिए मंदिर की सजावट और रोट बनाना अभी से शुरू हो गया है। जयंती पर सुबह 4:00 बजे ही मंदिर के कपाट खुलेंगे। इसके बाद हनुमान का शृंगार दिल्ली से मंगवाएं कमल, जैसमीन और गुलाब के फूलों से होगा।
इसके अलावा मंदिर की सजावट गेंदे और अन्य फूलों से की जा रही है। सुबह 7:00 बजे आरती होगी और इसके बाद हनुमान को रोट, हलवे और भंडारे का भोग लगाया जाएगा। 7:30 बजे से भंडारा श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो जाएगा। जाखू मंदिर में सुबह 9:00 बजे हवन होगा। इसमें शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा शिरकत करेंगे। 10:00 बजे मानस संकीर्तन मंडल की ओर से सुंदरकांड का पाठ होगा।
मंदिर में 10 से 15 पुलिस कर्मी और 5 से 6 होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। वहीं मंदिर में 5 पुजारी और सेवादार मौजूद रहेंगे। शोघी के साथ लगते खुशहाला महावीर मंदिर में हर साल की तरह हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिर कमेटी के प्रधान नेकराम और महासचिव प्रेम ठाकुर ने बताया कि सुबह 6:00 बजे मंदिर के कपाट खुल जाएंगे। हवन और रामचरितमानस का पाठ होगा।
संकट मोचन में अखंड चालीसा का होगा पाठ
संकट मोचन मंदिर में हनुमान जयंती पर वीरवार को अखंड हनुमान चालीसा का पाठ होगा। मंदिर के प्रबंधक अनूप चौहान ने बताया कि सुबह 6:00 बजे मंदिर के कपाट खुल जाएंगे। सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक अखंड हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। 12:00 बजे हनुमान को भोग लगाकर भंडारे का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। दोपहर 3:00 बजे तक भंडारा चलेगा।