शिमला। प्रदेश में 780 आशा वर्कर्स के पद भरे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनएचएम के माध्यम से ये पद भरे जा रहे हैं। शिमला जिला में सबसे ज्यादा 185 पदों को भरा जा रहा है।
वहीं सोलन जिला में 102, कांगड़ा में 99, चंबा में 75 ,हमीरपुर और मंडी में 71-71, सिरमौर में 49 , बिलासपुर में 41,ऊना में 39, कुल्लू में 35 और लाहौल स्पीति में आशा कार्यकर्ता के 3 पदों को भरा जाएगा।
इन पदों को भरने से लोगों को जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी वहीं प्रदेश की बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे। एनएचएम के मिशन निदेशक हेमराज बेरवा ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के नए पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो रही है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान आशा कार्यकर्ता ने फ्रंट लाइन वर्कर का काम किया। घर- घर जाकर कोरोना संक्रमित का पता लगाना और उनको प्राथमिक उपचार देने का काम किया।