धर्मशाला: धर्मशाला एमसी को भारतीय स्वच्छता लीग 2022 के 1 संस्करण में अपने प्रदर्शन के लिए विशेष उल्लेख श्रेणी के तहत भारत सरकार में केंद्रीय निकाय व शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर जी द्वारा नगर निगम धर्मशाला के महापौर श्री ओंकार नैहरिया को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दो दिन की अखिल भारतीय स्वच्छ शहर संवाद व टैक प्रदर्शनी 2022 का आयोजन 29 सितंबर व 30 सितंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें देशभर के लगभग सभी शहर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें हिमाचल प्रदेश से सिर्फ नगर निगम धर्मशाला को स्वच्छता लीग 2022 मे प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला । धर्मशाला नगर निगम की ओर से महापौर ओंकार नैहरिया व सह आयुक्त पृथ्वीपाल सिंह ने भाग लिया।
इस उपलब्धि पर महापौर ओंकार नैहरिया ने कहा कि यह सभी धर्मशाला वासियों के सहयोग से ही संभव हुआ है और सभी धर्मशाला के लोग इसके लिए बधाई के पात्र है क्योंकि धर्मशाला नगर निगम के क्षेत्र में हमारे पार्षदों व सभी कर्मचारी , सफाई कर्मचारी रात दिन स्वच्छता के लिए कार्य कर रहें। आने वाले समय मे भी हम सभी को धर्मशाला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना अतुल्य योगदान देना है ताकि हम अपने आने वाले पीढ़ी को एक सुंदर शहर दें ।
इस विषय पर लोगों से भी और सहयोग करने का अनुरोध किया ताकि जो भी स्वच्छता कार्य हमारे सफाई कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है उसका सही परिणाम मिल सके । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर धर्मशाला को सम्मान मिलना हम सभी धर्मशाला वासियों के लिए गौरव का विषय है।