धर्मशाला। स्मार्ट सिटी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने विधायक सुधीर शर्मा से मीटिंग करके अपनी मांगें उठाई हैं। इस पर सुधीर शर्मा ने कहा है कि शीघ्र ही इस बारे में जिला स्तरीय मीटिंग करवाने का प्रयास किया जाएगा। धर्मशाला के एक होटल में स्मार्ट सिटी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की मीटिंग सुधीर शर्मा से हुई। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल धीमान ने कहा कि उनकी मांगों को नई सरकार में पूरा होने की उम्मीद जगी है।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। इस कारण काफी पर्यटक यहां आने से कतरा रहे हैं। इसके अलावा सडक़ों की हालत भी ठीक नहीं है। उदाहरण के तौर सभी सदस्यों कहा कि अगस्त महीने में बरसात के दौरान खड़ा डंडा रोड टूट गया था। यह रोड कुछ ही मिनट में धर्मशाला से मैक्लोडगंज पहुंचा देता है। यह रोड दलाइलामा टेंपल के लिए भी बेहद सुगम मार्ग है, लेकिन लंबे समय से इस सडक़ के बंद रहने से टूरिज्म को बड़ा नुकसान हुआ है। अभी यह रोड पूरी तरह से नहीं खुल पाया है।
इसके अलावा एसोसिएशन के महासचिव संजीव गांधी, एडवाइजर सुभाष नेहरिया, वाइस प्रेजीडेंट अशोक पठानिया, कैशियर रशपाल, गुरवीर सिंह, के अलावा मूलराज, गंदर्भ सिंह आदि ने कहा कि नड्डी, भागसूनाग, मैक्लोडगंज में मल्टी स्टोरी पार्किंग बननी चाहिए। अपर धर्मशाला में गारबेज क्लेक्शन का पूरा इंतजाम होना चाहिए।
साइकिलिंग और होर्स राइडिंग रोड विकसित करने चाहिएं। होटलों को टैक्सी परमिट मिलने चाहिएं। वाटर सप्लाई भी सही होनी चाहिए। एसोसिएशन की मांगें सुनने के बाद सुधीर शर्मा ने कहा कि इस पर गंभीरता से काम किया जाएगा।