स्मार्ट सिटी की सड़कें
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
स्मार्ट सिटी धर्मशाला में जल्द ही सड़कों की रूपरेखा बदलेगी। स्मार्ट सिटी को निखारने के लिए प्रशासन ने कदमताल तेज कर दी है। इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों को भी लगातार चकाचक किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मशाला के अधिशाषी अभियंता जेएस ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है कि क्षेत्र के लोगों बेहतर सडक़ सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला की सडक़ों के रख रखाव और चौड़ा करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें 6 किलोमीटर बनोरड़ से बरवाला सडक़ का काम किया जा रहा है। इस पर करीब 6 करोड़ रुपए खर्च आएंगे। इसके अलावा 2 किलोमीटर लंबी सकोह से रोठीकुट सडक़ पर भी दो करोड़ खर्च किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को बेहतर सडक़ सुविधा मिल सके । इसके अलावा ढगवार से मसरेढ़ तक भी नई सडक़ बनाई जा रही है। पौने दो किलोमीटर के करीब इस सडक़ पर पौने तीन करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। इस सडक़ के बन जाने से स्थानीय पंचायत के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मशाला के अधिशाषी अभियंता जेएस ठाकुर ने बताया कि स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा के नेतृत्व में विकास को गति दी जा रही है। इसके अलावा अन्य कई संपर्क मार्गों की डीपीआर बनाकर भेजी गई। मंजूरी मिलते ही लोगों को सुविधा दी जाएगी।