सोलन में युवक
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के मलपुर में युवक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. युवक का शव मलपुर पंचायत में सड़क किनारे मिला था. युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इसे लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही थी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गय है. नालागढ़ के आरोपी शिवकुमार को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद नालागढ़ की कोर्ट में पेश किया और उसे वहां से 4 दिन के रिमांड पर ले लिया गया है और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बद्दी के डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि युवक आरोपी की बहन को फोन पर मैसेज करके परेशान कर रहा था. इस पर पहले लड़की के भाई ने युवक बुलाया और फिर बाद में अपने साथी के डंडों से जमकर पीटा. बाद में लाश मलपुर के पास सड़क किनारे फेंक दी और फरार हो गए.
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके से जुटाए तथ्य और सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है और उसमें एक अन्य आरोपी शिवकुमार को पकड़ा गया. शिवकुमार नालागढ़ का रहने वाला है. नालागढ़ कोर्ट ने आरोपी शिव को 4 दिन के रिमांड पर भेजा है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूछताछ के दौरान उन्हें और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

