सोलन में पुलिस
उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बीशा के धनोह गांव मे कंडाघाट पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कुल 43 पौधे मौके पर पाए, जिसके बाद पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट चुकी है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कंडाघाट चायल चौक पर पुलिस को सूचना मिली की उक्त गांव में लहसुन के खेत में अफीम की खेती की गई है। इसके बाद थाना प्रभारी वीर सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।
जहां राम रत्न के मकान के नीचे खेत में लहसुन की खेती पाई गई। वहीं खेत के ऊपर पहाड़ी की तरफ एक लाइन में अफीम के पौधे लगे हुए थे। जिनके ऊपर डोडे लगे हुए थे, वहीं डोडों पर चीरे भी लगे पाए गए। इसके बाद हल्का पटवारी रणधीर सिंह, प्रधान धर्मदत्त, उपप्रधान हेमंत भी मौके पर पहुंचे। हालांकि यह जमीन मुशतर्का खाता की जगह है, जिसमे राजस्व विभाग से गरदावरी की रिपोर्ट मांगी है, जिसमें जमीन को काश्त करने वाले का नाम मांगा गया है। वहीं पुलिस थाना प्रभारी कंडाघाट वीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।