सोलन के रामशहर
रामशहर में कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा ने रामशहर डिग्री काॅलेज के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को साथ लेकर तय समय के अनुसार निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इससे पहले टेंडर प्रक्रिया में सिंगल ठेकेदार की ओर से आवेदन आने पर इसका टेंडर अवार्ड नहीं हो पाया था लेकिन इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरदीप बावा ने मुख्यमंत्री और लोनिवि मंत्री से मुलाकात की और बाद सरकार ने तुरंत सिंगल ठेकेदार को यह ठेका दे दिया।
गौर रहे कि रामशहर में वर्ष 2016 में कांग्रेस सरकार ने काॅलेज की घोषणा की। घोषणा के बाद यहां पर जून 2017 में कक्षा संचालित कर दी थीं। जब तक काॅलेज भवन न बने तब तक काॅलेज की कक्षाएं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भवन मेंं चलने की आदेश दिए गए। स्कूल भवन से सात कमरे काॅलेज की कक्षाओं को दिए गए। पहले भवन के निर्माण के लिए सरकार ने करीब 12.83 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया था लेकिन जयराम सरकार ने चुनाव से ठीक पहले बजट में कटौती करते हुए करीब 8.4 करोड़ रुपये स्वीकृृत किए थे। मगर एकमात्र ठेकेदार के होने से यह टेंडर रद्द किए गए थे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा ने कहा कि काॅलेज का भवन तैयार होने से पहाड़ी क्षेत्र की लगभग दो दर्जन पंचायतों के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान वीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।