सैलानियों से चहका उठा रोहतांग-सोलंगनाला
नाली: सैलानियों की पहली पसंद पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी का लुत्फ उठाने हर साल लाखों सैलानी यहां देश और विदेश से पहुंचते हैं। यूं कहें कि लाखों सैलानियों की पसंद बन चुके मनाली में चाहे गर्मी हो या फ़िर सर्दी, सैलानियों की बहार लगी रहती है।
वहीं शुक्रवार को टनल रोहतांग का साउथ पोर्टल और सोलंगनाला पर्यटकों से गुलजार रहा। बर्फ में सैलानियों ने जमकर मस्ती की। सोलंगनाला सहित हामटा, अंजनी महादेव, फातरू और धुंधी मैदान में हर रोज पर्यटकों का मेला लग रहा है। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल तक भी पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में पहुंच रहे हैं।
शुक्रवार सुबह से ही सोलंगनाला और अटल टनल के साउथ पोर्टल में सैकड़ों पर्यटक पहुंचे और बर्फ का दीदार किया। पर्यटन कारोबारी डोले राम, वेद राम व रूप चंद ठाकुर ने बताया कि सोलंगनाला में पर्यटक स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइक, घुड़सवारी व स्नो स्कूटर का भी आनंद ले रहे हैं। होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर व उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि मनाली में विंटर सीजन अच्छा चल रहा है। हिमपात ने मनाली के पर्यटन को पंख लगा दिए हैं और होटलियर्स ने भी राहत की सांस ली है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि अटल टनल की ओर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर है। अभी फोर बाई फोर वाहन ही टनल की ओर भेजे जा रहे हैं। धुंधी में पार्किंग की व्यवस्था होते ही सभी वाहनों को अटल टनल की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी।
लाहुल में दो महीने बाद दौड़ी एचआरटीसी
केलांग। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में करीब दो महीने बाद एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है। बर्फबारी के कारण बीते 10 जनवरी से बसों की आवाजाही बंद थी। शुक्रवार को केलांग-उदयपुर के बीच बस सेवा आरंभ होने से जनता ने राहत महसूस की है। बस सेवा बंद होने से लोगों को मजबूरन टैक्सियों से सफर करना पड़ रहा था। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने घाटी के अंदरूनी रूट केलांग-उदयपुर के बीच बस सेवा आरंभ कर दी है । आरएम अंचित ने कहा कि घाटी की अन्य रूटों पर सडक़ हालात सामान्य होने पर बस सेवा आरंभ हो जाएगी। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अंचित ने बताया कि बर्फबारी व ब्लैक आइसिंग की वजह से डेढ़ माह से बंद पड़ी घाटी की सडक़ों पर बस सेवा आरंभ हो गई है। केलांग से मनाली के बीच धुंधी के पास ब्लैक आइसिंग के कारण अभी बस सेवा आरंभ नहीं हो पाई । उन्होंने बताया कि सडक़ हालात ठीक होने पर छह मार्च से केलांग-मनाली के बीच दिन के समय बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी।