खबर आजतक, हमीरपुर ब्यूरो
पिछले कल प्रारम्भिक शिक्षा विभाग हमीरपुर की तरफ से जारी हुई जेबीटी बैच वाइज भर्ती में बीएड को शामिल करने की अधिसूचना जारी होने पर जेबीटी बेरोजगार संघ से रोष जताया है। संघ के प्रदेश महासचिव जगदीश परयाल ने कहा कि जेबीटी बैच वाइज में बी एड को इंटर करने से जेबीटी के हक को छीना जा रहा है , क्योंकि यह मामला अभी उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है, और अंतिम पड़ाव पर है जिसका निर्माण कभी भी आ सकता है उस से पहले यह बीएड को इंटर किया जाना गलत है। शिक्षा विभाग हमीरपुर बिना r&p रूल बदले पुराने रूल्स पर भर्ती करवा रहे हैं, तो उनमें तो कही भी बीएड को भर्ती में शामिल करने की बात नही है।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जेबीटी की हको को छीना जा रहा है , इस से पहले जेबीटी टेट में भी बी एड को इंटर करने की बात की थी जिसपर यूनियन ने हाई कोर्ट से स्टे लिया हुआ है। तो एक बार फिर वैसे ही यह नोटिफिकेशन हुई है जिसपर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। ऐसे बार बार कोर्ट में बेरोजगारो का पैसा वेस्ट हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्माण तक भर्ती पुराने r&p रूल पर की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जेबीटी यूनियन जल्द ही इस विषय को सरकार के समक्ष रखेगें व जल्द ही मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे । जेबीटी को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी उनकी बात सुनेगे पिछले 5 सालों से हो रहे जेबीटी के साथ शोषण को खत्म करके जेबीटी को उनका हक देंगे। साथ ही संघ ने कहा कि जो जिस भर्ती के लिए पत्र है उसे उसमे शामिल किया जाए बीएड को जेबीटी में शामिल ना किया जाए क्योंकि प्रदेश में पहले से ही 40हज़ार से भी ज्यादा जेबीटी है तो सरकार उनका ध्यान रखे।