सुधीर शर्मा
आपदा में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला हलके में आपदा प्रबंधन सहित सैकड़ों काम चल रहे हैं। इन सभी कार्यों को समय पर पूरा करवाया जाएगा।
सुधीर शर्मा सोमवार को सर्किट हाउस में जनसमस्याएं सुनने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात में पूरे हिमाचल में नुकसान हुआ है। धर्मशाला में भी कई जगह नुकसान हुआ है। इसकी रिपोर्ट तैयार करने के बाद काम करवाया जा रहा है। क्रमवार तरीके से काम चल रहा है।
काम में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जनता को जहां भी कोताही नजर आती है, वह विधायक के तीनों दफ्तरों में इसकी रिपोर्ट करें। जनता ही हर शिकायत पर एक्शन होगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत पचहत्तर प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनको समय पर पूरा करना होगा।
लगातार इन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि दाड़ी -पासू -चैतडू सड़क बहाल कर दी है। इसका कुछ काम बचा है। पीडब्ल्यूडी को जल्द यह काम पूरा करना होगा। इससे जनता को आसानी होगी। उन्होंने कहा कि चामुंडा मंदिर को नया लुक दिया जा रहा है। बंद पड़ी कूहलों को बहाल करवाया जा रहा है। इसमें प्रशासन और विभागों की लेट लतीफी नहीं चलेगी।
सुधीर शर्मा ने कहा कि अभी दर्जनों पंचायतों को बजट मंजूर हुआ है। आने वाले दिनों में अन्य कार्यों को भी बजट मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए धर्मशाला में तीन विधायक कार्यालय खुले हैं। इनका जनता को फायदा उठाना चाहिए। इस दौरान सुधीर शर्मा के पास दर्जनों शिकायतें पहुंची। उन्होंने अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया। शेष शिकायतें विभागों को भेजते हुए उन्होंने तुरंत एक्शन लेने को कहा। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।