सीयू
एनएसयूआई ने भी टक्कर देने को उतारे थे प्रत्याशी
कहा, प्रदेश सरकार के कारण शुरू नहीं हुआ परिसर निर्माण
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
क्रॅासवोटिंग के कारण नगर निगम धर्मशाला में मेयर पद पर कब्जे के समीकरणों में आगे होने के वावजूद पर्ची के खेल में हारी भाजपा को देश के 3 राज्यों में बड़ी जीत के बाद बीजेपी की यंग ब्रिगेड एवीबीपी के धर्मशाला कैंपस में क्लीन स्वीप से भाजपा गद lगद है। बताते चलें कि यहां नामांकन पत्रों की जांच में अमान्य पाए गए 7 पदों पर पहले ही एबीवीपी जीत चुकी थी तो वहीं 9 पद निर्विरोध जितने के साथ धर्मशाला में आज हुए चुनावों में एबीवीपी के चारों प्रत्याशी विजयी हुए।
विवि के तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में चुनाव संपन्न हुए । इन सभी स्कूलों में 20 विद्यार्थी निर्वाचित हुए। इसमें 9 विद्यार्थी निर्विरोध चुने गए। पांच स्कूलों में 11 सीटों हेतु 18 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गए। कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, इसमें से 7 के नामांकन रद्द हुए और 11 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए।
एबीवीपी के अबिरल पाण्डेय, सौरव ठाकुर, धनराज पाण्डेय, आदर्श मनकोटिया, दीपांशु लदोहिया, नैना, पायल शर्मा तथा दीक्षा को निर्विरोध चुना गया है। इसके अलावा गौरव कपूर, मनु राठौर, सौरभ डोगरा
आशुतोष शर्मा, हेमराज, मुकेश वर्मा, बिनोय कुमार, खेम राज शर्मा, रवीना, दीपांशु , नरेश कुमार निर्वाचित हुए।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला परिसर के 2 साल बाद हुए छात्र संघ के चुनावों में जीत बार फिर एबीवीपी क्लीन स्वीप करने में सफल हुई है।
नतीजों में क्लीन स्वीप करने वाली एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बाईक्स तथा वाहनों में भगवा झंड़े लेकर एक रैली भी निकाली। जीत के बाद आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान उनपर राजनीतिक दबाव तक बनाने की पुरजोर कोशिश की गई तथा बाहरी युवकों को कैंपस में लाया गया। बावजूद इसके एबीवीपी ने भारी मतों से जीत प्राप्त की।
परिषद ने कहा कि धर्मशाला परिसर के निर्माण में देरी प्रदेश सरकार के असहयोग के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कांग्रेस सरकार की ओर से धर्मशाला में कैंपस निर्माण के लिए 30 करोड़ रूपए पयार्वरण तथा वन मंत्रालय के पास जमा न करवाने के कारण विश्वविद्याालय के निर्माण का काम शुरू नहीं हो पा रहा।