सिहुंता में नाकाबंदी
युवकों की पहचान राघव शर्मा (22) पुत्र राकेश शर्मा निवासी मकान नंबर 158 वार्ड नंबर 33 मोहल्ला घटथौली जिला एवं तहसील पठानकोट पंजाब व सिद्धार्थ सिंह (29) पुत्र संजीव लल्होत्रा निवासी अबरोल नगर तहसील एवं जिला पठानकोट के रूप में हुई है।
पुलिस चौकी सिहुंता की टीम ने मंदराला पुल के पास एक कार से 15.49 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं कार सवार 2 युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस दल ने मुख्य आरक्षी दिलीप सिंह की अगुवाई में बुधवार रात करीब 10 बजे मंदराला पुल पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक पंजाब नंबर की कार को जांच के लिए रोका गया। कार में 2 युवक सवार थे जोकि पुलिस को देखकर घबरा गए।
पूछताछ के दौरान वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने शक होने पर जब गाड़ी की गहनता से जांच की तो उसमें 15.49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस दल ने तुरंत कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में लिया तथा उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 एवं 29 के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज किया।
युवकों की पहचान राघव शर्मा (22) पुत्र राकेश शर्मा निवासी मकान नंबर 158 वार्ड नंबर 33 मोहल्ला घटथौली जिला एवं तहसील पठानकोट पंजाब व सिद्धार्थ सिंह (29) पुत्र संजीव लल्होत्रा निवासी अबरोल नगर तहसील एवं जिला पठानकोट के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी चुवाड़ी रमन चौधरी ने की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में भी पेश किया जाएगा।