सिमरन आत्महत्या
बासा कॉलेज की छात्रा सिमरन के आत्महत्या मामले में बुधवार को परिजनों और ग्रामीणों ने किया गोहर पुलिस थाना का घेराव किया। परिजनों ने जांच में देरी और आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया और नारेबाजी की। पुलिस जांच पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने जांच को नाकाफी बताया और मामले को दबाने की आशंका जताई।
एसपी को बताया गया कि घटना के दिन से लेकर आज तक पुलिस की जांच कछुआ चाल से चल रही है। मामले में चल रही आईपीसी धारा 305 के तहत आरोपी की गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए थी लेकिन पुलिस की मिलीभगत से वह सरेआम खुला घूम रहा है। पिता पूरनचंद ने एसपी को बताया कि मामले को देख रहे जांच अधिकारी की कारगुजारी से आरोपी के हौसले बुलंद हैं।
पुलिस उन्हें सबूत लाने को कह रही है। पीड़ितों ने दोटूक मांग की कि इस मामले में जांच कर रहे अधिकारी, थाना प्रभारी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए तथा एसपी स्वयं इसकी जांच करें। एसपी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि आरोपी को किसी भी सूरत में राहत नहीं दी जाएगी। उन्होंने थाना प्रभारी को जांच निष्पक्षता से करने के सख्त आदेश दिए हैं।