शिमला : उच्च शिक्षा विभाग सितम्बर माह के पहले सप्ताह में 10 हजार मेधावियों को स्मार्ट फोन देगा। विभाग ने बीते दिनों स्मार्ट फोन की खरीद को लेकर टैंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और चयनित कंपनी को इसके सप्लाई ऑर्डर भी दे दिए हैं। विभाग ने कंपनी को एक माह के भीतर स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाने को कहा है। इसके बाद सितम्बर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की मैरिट सूची में शामिल मेधावियों को ये स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि मेधावियों को 11450 रुपए की कीमत वाले सैमसंग गैलेक्सी एम-12 मॉडल के स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। इस फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की रहेगी। इस 4जी कनैक्टीविटी वाले फोन की बैटरी 6000 एमएएच की होगी। ईयर फोन भी साथ में दिया जाएगा।