सरकारी अधिकारियों से मारपीट के मामले प्रदेश मे थमने के नाम नही ले रहे है । हाल मे ही चम्बा के सलुणी, इससे पुर्व नूरपुर में अब जिला चम्बा में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता से कार्यालय मे मारपीट ,गाली ग्लोच व जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है । जिस पर कनिष्ठ अभियन्ता संघ ने संज्ञान लिया है । नूरपुर जोन के कनिष्ठ अभियन्ता संघ के अध्यक्ष पंकज कौशल ने प्रशासन को चेतावनी देते हिए कहा है कि अगर इस मामले पर उचित कार्यवाही नही की गयी तो कनिष्ठ संघ अपने अपने कार्यो पर रोक लगा देगा फिर जो स्थिति उतपन्न होगी उसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी ।
शनिवार को सहायक अभियन्ता जल शक्ति विभाग उपमंडल होली के समस्त कर्मचारियों ने तहसिलदार होली को एक शिकायत पत्र दिया है जिसमे लिखा है कि शनिवार सुबह साढे दस बजे चन्द्रमणी पुत्र धर्म चंद निबासी गांव कुलेठ के द्धारा सहायक अभियन्ता के साथ कार्यालय मे आकर मारपीट ,गाली गलोच,व जान से मारने की धमकी दी है, जिस शिकायत पत्र पर तहसीलदार होली ने संज्ञान लेते हुए प्रभारी पुलिस चौंकी होली को इस मामले पर उचित कार्यवाही करने के आदेश देते हुए एसडीएम भरमौर को भी लिखित मे इस घटना की जानकारी दे दी है
चौंकी प्रभारी को अदेश मे लिखा है कि उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में आपको लिखा जाता है, कि आज दिनांक 20-08-2022 को इस कार्यालय में समस्त कर्मचारियों जल शक्ति विभाग उपमंडल होली से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें समस्त कर्मचारियों का कहना है कि आज दिनांक 20-08 2022 को सुबह 10.45 बजे के लगभग चन्द्रमणी पुत्र श्री धर्म चन्द निवासी गाँव कुलेठ के द्वारा सहायक अभियन्ता जल शक्ति विभाग उपमंडल होली के साथ कार्यालय में आकर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई है। इस सन्दर्भ में समस्त कर्मचारियों जल शक्ति विभाग उपमंडल होली का प्रार्थना पत्र संलगन करके आपको लिखा जाता है, कि आप उक्त विषय वारा उचित कार्यवाही अमल में लायें व उचित कार्यवाही करे ।