सरकारी स्कूल से बंक
सरकारी स्कूल से बंक मारने वाले पांच विद्यार्थियों को दबोच कर उन्हें स्कूल प्रशासन के सुपुर्द किया गया। वीरवार को क्रिकेट स्टेडियम अमतर के निकट ब्यास नदी के दोनों किनारों पर बसे लोग उस समय बुरी तरह घबरा गए, जब उन्होंने निकट के ही एक सरकारी स्कूल के पांच छात्रों को नदी किनारे एक अति दुर्गम स्थल पर छुपकर बैठे देखा। लोगों ने नदी के आर-पार एक दूसरे को फोन पर इस बारे सूचना दी। इसके बाद अमतर गांव के कुछ लोगों ने पूर्व एसएमसी अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब नादौन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के घर जाकर इस बारे में सूचना दी। इसके बाद स्थानीय लोगों सहित प्रदीप शर्मा ने इन स्कूली छात्रों को घेर लिया।
जब छात्रों को इसकी भनक लगी तो वह ब्यास नदी से निकलकर एक दुर्गम पहाड़ी रास्ते से होते हुए ऊपर की ओर चढ़कर भागने लगे। परंतु इस पहाड़ी के ऊपर भी लोग पहुंच गए थे, जिन्होंने मौका पर ही भागते हुए इन छात्रों को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस रास्ते का प्रयोग यह बच्चे पहाड़ी के ऊपर चढ़ने के लिए कर रहे थे उस रास्ते का प्रयोग तो स्थानीय लोग भी नहीं करते हैं क्योंकि यह घनी झाड़ियों वाला बेहद तंग रास्ता है। जहां से पैर फिसलने पर जान भी जा सकती है। लोगों ने कहा कि जिस स्थान पर नदी में यह लोग छुपकर बैठे थे वहां जाने की भी कोई हिम्मत नहीं करता। प्रदीप शर्मा ने छात्रों के स्कूल को इसकी जानकारी देते हुए बच्चों को स्कूल प्रशासन के हवाले कर दिया। उन्होंने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को भी आग्रह किया कि वह लोग बच्चों का विशेष ध्यान रखें। वहीं स्थानीय लोगों ने आसपास के सभी स्कूलों के प्रमुखों से आग्रह किया है कि स्कूल समय में इस तरह बच्चे स्कूल से बाहर न निकले यह पूरी तरह सुनिश्चित किया जाए।