सरकारी संस्थान खोलने
सरकारी संस्थान खोलने की शर्त पर एक परिवार 15 से 18 करोड़ रुपये की अपनी 30 कनाल जमीन सरकार को दान करना चाहता है। नादौन की कांगू तहसील के रहने वाले इस परिवार ने अपनी मलकीयत भूमि दान करने की इच्छा जाहिर की है। परिवार के बुजुर्ग ने कहा कि सड़क के किनारे की करीब 30 कनाल भूमि सरकार को गिफ्ट डीड देने को तैयार हैं, बशर्ते सरकार उस क्षेत्र को विकसित करने के लिए जरूरत के आधार पर कोई भी सरकारी संस्थान खोलने को तैयार हो।
उन्होंने कहा कि बेटों ने बाहरी राज्यों में अपनी संपत्ति बना ली है। इसलिए परिवार की सहमति से ही जमीन देने का मन बनाया है। सरकार जब चाहे, वह बात करने को तैयार हैं। बता दें कि वर्ष 2001 में भी इसी विधानसभा क्षेत्र के जाट निक्का राम ने स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्र जोलसप्पड़ के लिए पांच कनाल मलकीयत भूमि और पांच लाख रुपये की धनराशि दान में दी थी। 2021-22 में सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. राजेंद्र कंवर ने अपनी एवं धर्मपत्नी के नाम की करोड़ों रुपये की संपत्ति की सरकार के नाम वसीयत लिखी थी।