समर टूरिस्ट सीजन
समर टूरिस्ट सीजन के दौरान शिमला में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते तीन दिन के भीतर बाहरी राज्यों से 29,000 वाहन शहर में दाखिल हुए हैं, जिनमें अधिकतर पर्यटक वाहन हैं। सर्कुलर रोड को माल रोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल करने वालों की भीड़ भी बीते तीन दिनों से बढ़ गई है। तीन दिनों में करीब 42000 लोगों ने लिफ्ट का इस्तेमाल किया है। शिमला में सैलानियों की संख्या बढ़ने से होटल कारोबारी, ट्रैवल एजेंट्स, टैक्सी ऑपरेटर सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोग खासे उत्साहित हैं।
मैदानी राज्यों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से शहर में वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। क्षमता से अधिक वाहन शहर में पहुंचने से पार्किंग पैक होने के बाद पर्यटक अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या पेश आ रही है। रविवार को दोपहर दो बजे के बाद लिफ्ट पार्किंग, मैट्रोपोल पार्किंग और ट्रिपल एच पार्किंग पैक होने के बाद सैलानियों ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए। होटल हॉलीडे होम एंट्री गेट से बैम्लोई तक जगह जगह सड़क के दोनों ओर पर्यटक वाहन पार्क हो गए।