सदन में जयराम सरकार
विधायक हंसराज ने सदन में कहा कि अगर सरकार संस्थान नहीं खोलती तो मैं आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगा। विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को दूसरा दिन है. बुधवार को भी पहले दिन की तरह सदन में गहमागहमी रही। सदन में जयराम सरकार में खोले गए संस्थानों को बंद करने का मुद्दा जोरों से गुंजा। सदन में भाजपा विधायक और कांग्रेस विधायक आमने सामने नजर आए।
सदन में बुधवार को चर्चा के दौरान पूर्व डिप्टी स्पीकर और चंबा के चुराह से भाजपा विधायक हंसराज ने कहा कि चंबा में बिजली विभाग के 2 ही डिवीजन हैं। एक मीटर लगाने के लिए 100 किमी जाना पड़ता है। हंसराज ने इस बार चंबा में भारी बर्फबारी हुई। इस बार देवी कोठी मार्ग भी बंद रहा, जो आजतक कभी बंद नही रहा। अधिकारियों का कहना है कि मार्ग खोलने के लिए पैसा ही नहीं आया है। सदा के लिए कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता। अगर पैसा नहीं तो सीपीएस क्यों बनाए। सीएम बजट पेश करती बार इन सभी संस्थानों को फिर से खोलेंगे। हंसराज ने सरकार से रिस्टोरेशन का पैसा जारी करने की मांग की विधायक हंसराज ने सदन में कहा कि अगर सरकार संस्थान नहीं खोलती तो मैं आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगा।

