खबर आज तक

Himachal

विश्वकप का काऊंट डाऊन शुरू,: सड़कों के हाल बेहाल, कंड-खनियारा रोड की हालत देखें…

सड़कों के हाल बेहाल

धर्मशाला: धर्मशाला क्रिकेट मैदान में पहली बार होने वाले आईसीसी विश्व कप को लेकर सभी विभाग तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन धर्मशाला मंडल लोक निर्माण विभाग अभी तक सड़क मार्गों को दुरुस्त करने के लिए गंभीर नहीं दिख रहा है। इसका ताजा उदाहरण धर्मशाला-कंड-खनियारा की बदहाल सड़क का है।

बड़ी बात यह कि यह सड़क रेडिसन ब्लू होटल के से करीब 50-60 मीटर दूर है। इससे भी बड़ी यह है विश्व कप खेलने आने वाले खिलाडिय़ों को इसी होटल में ठहराया जाएगा , लेकिन यहां सड़क की हालत बेहद खराब है।

आलम यह है यहां पर आधी सड़क बह चुकी है और सड़क बची है, वहां भी गड्डे पड़े हुए हैं, जिसके चलते यहां पर अक्सर जाम भी लगता रहता है। इस सड़क का महत्व इसलिए भी ज्यादा है कि यह सड़क धर्मशाला और खनियारा को जोड़ती है। अघंजर महादेव, खडौता वैली को भी सैलानी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं।

धर्मशाला में पांच एक दिवसीय मैच होने जा रहे है, ऐसे में देश-विदेश से आने वाले क्रिकेट प्रेमी मैच के साथ-साथ धर्मशाला की वादियों में निहारने भी जरूर जाएंगे। सैलानियों को ऐसी बदहाल सड़कों से गुजरना पड़ेगा तो वे मन में धर्मशाला की कैसी तस्वीर लेकर जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए, कहीं छोटी चूक धर्मशाला की शान को बट्टा न लगा दे। पीडब्ल्यूडी मंडल धर्मशाला के एक्सईएन जगतार सिंह ठाकुर ने बताया कि इस सड़क की डीपीआर बना ली गई है। जल्द ही इस मार्ग को रिपेयर करवा दिया जाएगा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top