मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक विश्व चक्षु पुरी ने सरकार को लिखा पत्र
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
हिमाचल में कार्यरत समाचार संपादकों-उपसंपादकों को सरकारी आवास की मांग जोर पकडऩे लगी है। इसी कड़ी में धर्मशाला से प्रदेश सरकार के मीडिया समन्वयक विश्व चक्षु पुरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस बारे में पत्र भेजा है। इस पत्र में मांग की है कि मान्यता प्राप्त के अलावा जरूरतमंद फील्ड व डेस्क पत्रकारों को भी यह सुविधा मिलनी चाहिए। मौजूदा समय में कई पत्रकार घर से दूर दूसरे शहरों में काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तर्ज पर सरकारी आवास मिलना चाहिए।
विश्व चक्षु ने बताया कि पत्रकारों की मांग पर ऊना व हमीरपुर में प्रेस रूम में पार्किंग की सुविधा मिल चुकी है। इसी तरह कांगड़ा के फतेहपुर में उपायुक्त की ओर से जमीन मुहैया करवाने के साथ दस लाख की राशि भी मंजूर करवाई है। इसके अलावा जयसिंहपुर में प्रेस क्लब का उद्घाटन व पांच लाख रुपए मंजूर करवाए गए हैं। इसके अलावा पत्रकारों की अन्य मांगों को भी पूरा करवाया जा रहा है।