संतोषगढ़ स्थित
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त संतोषगढ़ स्थित एक निजी स्कूल में वार्षिक परीक्षाओं में नकल करवाने के मामले में डेढ़ माह बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ऊना से स्कूल में नकल करवाने का मामला पकड़ा था और उसकी शिकायत शिक्षा बोर्ड को वीडियो सहित भेजी थी। बताया जा रहा है कि 27 मार्च को 12वीं और 10वीं कक्षा की टर्म-टू की परीक्षा थी। इसी दौरान एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ते ने परीक्षा केंद्र में दबिश दी और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची। इसमें पाया गया कि उड़नदस्ते के पहुंचने से पूर्व परीक्षा केंद्र में ड्यूटी दे रहे शिक्षक नकल करवा रहे थे।
एसडीएम ऊना ने पूरे मामले की फुटेज लेकर इस की लिखित रूप में शिकायत और वीडियो फुटेज प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव को भी भेजी। इसके बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण के साथ ही परीक्षाओं के संचालन संबंधी वीडियो क्लिपिंग भी मांगी है। नकल करवाने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई : रोहित ठाकुर प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि उन्हें मीडिया से पता चला है कि निजी स्कूल में खुद शिक्षक वार्षिक परीक्षाओं में नकल करवा रहे हैं। इसका वीडियो भी शिक्षा बोर्ड को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और नकल करवाने वाले स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट आने और जांच के बाद होगी कार्रवाई : मेजर विशाल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर डॉ. विशाल शर्मा का कहना है कि शिक्षा बोर्ड से संबद्ध संतोषगढ़ के निजी स्कूल में परीक्षाओं के दौरान नकल करवाने के मामले में जांच बिठाई गई है। जांच का जिम्मा उच्च शिक्षा उप निदेशक ऊना को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।