शिमला में झमाझम बारिश
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच राजधानी शिमला में झमाझम बारिश हो रही है। शिमला में दिन में ही अंधेरा छा गया है। कुल्लू में भी बारिश हो रही है। लाहौल, पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी है। कुल्लू में घियागी और सोझा के बीच भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे-305 अवरुद्ध हो गया है। चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत आधा दर्जन मांर्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। वीरवार सुबह चुराह विधानसभा क्षेत्र के झझाकोठी में पहाड़ी दरक गई। सड़क किनारे खड़ी 108 एंबुलेंस मलबे की चपेट में आने से सड़क पर ही पलट गई।
गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बीएमओ तीसा ऋषि पुरी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पहाड़ी से गिरे पत्थर की जद में आने से एंबुलेंस पलटी है। मौसम के लगातार खराब रहने से गर्मी के मौसम में ठंड का प्रकोप जारी है। ऊपरी इलाकों के लोगों ने फिर से कोट, स्वेटर और जैकेट निकाल दिए हैं। ताजा बर्फबारी के बाद मनाली, लाहौल और जलोड़ी दर्रा में बड़ी मात्रा में सैलानी पहुंच रहे हैं। मंडी में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। इससे किसान परेशान हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। 30 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। केलांग में न्यूनतम तापमान 1.5, कुकुमसेरी में 2.0, कल्पा में 3.8, नारकंडा में 5.1, मनाली में 7.0, धर्मशाला में 8.2, शिमला में 11.0 और नाहन में 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।