शिमला के सुहावने मौसम
वीकेंड पर शिमला में एक बार फिर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी है। शुक्रवार से ही शिमला में सैलानियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। दोपहर बाद शहर की पार्किंगें पैक हो गईं। वीकेंड पर शुक्रवार को शहर के होटलों में 60 फीसदी तक कमरे बुक हो गए। शनिवार को कमरों की बुकिंग 80 फीसदी पहुंचने की उम्मीद है। शिमला के सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं।
पिछले दो हफ्तों से वीकेंड पर अतिरिक्त छुट्टियों के चलते भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे थे, इस हफ्ते भी सैलानियों की आवाजाही की वह रफ्तार चल रही है। समर टूरिस्ट सीजन के रफ्तार पकड़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं। मैदानी राज्यों में गर्मी बढ़ने के बाद बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। शुक्रवार को कार्ट रोड को मालरोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर भी देर शाम तक सैलानियों की भारी भीड़ लगी रही। पूरे दिन रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों का तांता लगा रहा।
शिमला के अलावा साथ लगते पर्यटन स्थलों मशोबरा, नालदेहरा, कुफरी और नारकंडा में भी सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि समर टूरिस्ट सीजन की शुरुआत में ही वीकेंड पर सैलानियों की बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। कालका से पैक होकर पहुंच रही होलीडे स्पेशल ट्रेन रेलवे की ओर से कालका और शिमला के बीच चलाई गई होलीडे स्पेशल ट्रेन इन दिनों पैक होकर शिमला पहुंच रही है। वीकेंड पर इस गाड़ी में तिल धरने की भी जगह नहीं होती। अन्य गाड़ियों में भी 40 से 60 तक वेटिंग चल रही है। मई के पहले सप्ताह में रेलवे एक और हॉली डे स्पेशल ट्रेन चला सकता है।