शिमला अंतरराष्ट्रीय
शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों पूरी कर ली हैं। हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्यातिथि ऐतिहासिक रिज मैदान पर फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे। आयोजन समिति के मुताबिक 1 जून को समर फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज हारमनी ऑफ पाइन्स पुलिस बैंड से होगा। 2 जून को नाटी किंग कुलदीप शर्मा पहाड़ी गानों पर धमाल मचाएंगे। 3 जून को प्रसिद्ध पंजाबी गायक सतिंदर सरताज के नाम सांस्कृतिक संध्या होगी। शायर वसीम बरेवली मुशायरा पेश करेंगे। इसके अलावा एसी भारद्वाज और गोपाल शर्मा के अलावा स्कूली बच्चे भी पहाड़ी गीतों पर प्रस्तुतियां देंगे।
4 जून की स्टार नाइट में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर धमाल मचाएंगी। इसके अलावा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार कल्चरल परेड में शिरकत करेंगे। इंस्टीट्यूशनल बैंड तथा डॉग शो के अलावा लेजर और फैशन शो भी होगाा। फेस्टिवल में कलाकार रिज, माल रोड और स्कैंडल प्वाइंट पर प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा कई राज्यों के कलाकार भी आएंगे। समारोह में ये रहेंगे मुख्यातिथि 2 जून- शहरी विधायक हरीश जनारथा 3 जून – पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह
4 जून – सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू रिज, माल रोड और स्कैंडल प्वाइंट पर ये कार्यक्रम होंगे रिज, मालरोड एवं स्कैंडल प्वाइंट पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। इसमें राजस्थान के कलाकार कच्ची घोड़ी, बहरूपिया नृत्य पेश करेंगे। पुलिस रिपोर्टिंग, गेयटी और रोटरी क्लब में होने वाले कार्यक्रम पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता और इंस्टीट्यूशनल बैंड प्रदर्शन होगा। रिज मैदान पर वर्षा शालिका के सामने श्वान प्रदर्शनी, रोटरी क्लब के समाने व्यंजन/पकवान उत्सव, रिज, मालरोड एवं स्कैंडल प्वाइंट पर महानाटी, रस्साकशी प्रतियोगिता, 2 जून को गेयटी थियेटर में 2 जून को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। 3 जून को फैशन और 4 जून को महानाटी, रस्साकशी प्रतियोगिता होगी।