शाबाश अंजलि : तिरंगे की साड़ी पहन रशिया की चोटी पर फहराया तिरंग
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
13 अगस्त को भारत से दूर रशिया के सर्द पहाड़ पर भारत का तिरंगा शान से लहरा रहा था। दुनिया की दुर्गम चोटियों को फतह करने का ये जनून हिमाचल की बेटी अंजलि शर्मा का था। दक्षिण अफ्रीका के किलीमंजारों पर्वत की चोटी को फतह कर चुकी अंजलि ने अब रशिया के एलब्रुस चोटी को फतह कर धर्मशाला लौटी। तिरंगे की साड़ी पहन कर उसने ये सफर तय किया।
दो माउंटेन को फतह कर चुकी है! इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका के किलिमंजारो माउंटेन को फतह किया है उसके बाद रूस के अलब्रूस माउंटेंस को फतह करके अंजलि यहां पहुंची है! अंजली के अनुसार क्लाइंबिंग करना मुझे काफी अच्छा लगता है! कुछ दिक्कतें भले ही आई हों लेकिन उसके जनून के आगे कुछ न ठहर सका।
विश्व के सात महाद्वीपों को फतेह करने का जुनून सर पर सवार लिए धर्मशाला की 29 वर्षीय अंजलि इस बार रशिया के माउंटेन एलब्रुस को फतेह करके आई । पिछली रात को धर्मशाला पहुंची है । 6 अगस्त को अंजली धर्मशाला से रशिया के लिए रवाना हुई थी और 12 अगस्त को अंजली ने माउंट एलब्रुस की चढ़ाई चढ़ना शुरू कर दी थी।
दो दिन के भीतर अंजली ने यह सफर तय किया था। अंजली घर में कमाने वाली अकेली है और कलाइंबिंग करके अपने घर का गुजारा हुआ करती है अंजली ने अब माउंट एवरेस्ट को फतह करने की मन में ठान ली है।