शहीद स्मारक
जिला मुख्यालय ऊना के करीबी गांव नंगल सलांगडी में शहीद स्मारक के लिए चिन्हित की गई जगह पर शराब ठेका खोले जाने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने इस शराब के ठेके का पुरजोर विरोध भी शुरू कर दिया है। जिस शहीद के नाम पर गांव में एक भव्य गेट बनाने का सरकारी ऐलान किया गया था, उसी शहीद के पिता ग्राम पंचायत प्रधान और अन्य ग्रामीणों के साथ शराब ठेके के विरोध में बुधवार को डीसी कार्यालय पहुंच गए। पंचायत की महिला प्रधान ने भी इस शराब ठेके का विरोध जताते हुए दावा किया कि इस शराब ठेके को खोलने के लिए पंचायत द्वारा किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई। इतना ही नहीं, इस शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों द्वारा कुटलैहड़ के विधायक को भी ज्ञापन सौंपे जाने की बात कही है।