विभिन्न क्षेत्रों से परवाणू
आगामी सेब सीजन में हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों से परवाणू मंडी में पहुंचने वाले 600 ट्रकों को अनलोडिंग के लिए पार्किंग की सुविधा हो सकेगी। इसके साथ ही बागवानों और आढ़तियों को भी मंडी में बुनियादी सुविधाएं मिल पाएंगी।
प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी में 18 करोड़ रुपये से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। प्रदेश सरकार ने परवाणू मंडी परिसर में छह लिफ्टें और करीब 300 ऑक्शन यार्ड बनाए हैं। मंडी परिसर में चार मंजिला भवन के साथ 70 दुकानें भी तैयार की हैं। इनके अलावा मंडी समिति का दफ्तर, किसानों और बागवानों के लिए रहने के लिए 25 बिस्तरों की डोरमेट्री भी तैयार की गई है। परवाणू मंडी के लिए बनाई गई सड़क को भी नौ करोड़ रुपये की लागत से चौड़ा किया गया है।
सेब सीजन में मंडी तक ट्रकों को ले जाने में दिक्कत होती थी और यहां पर जाम भी लगता रहा है। अब सेब से भरे ट्रकों और अन्य वाहनों की मंडी में आसनी से आवाजाही हो सकेगी। हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर ने बताया कि परवाणू मंडी में आगामी सेब सीजन के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा चुका है। मंडी में अधिक ट्रकों की पार्किंग की जा सकेगी और सीजन में ज्यादा ऑक्शन यार्ड आढ़तियों को मिल पाएंगे।