विधायक पवन काजल
धर्मशाला। हिमाचली लेखक व भाजपा नेता दिशांत कपिल की किताब ‘दि अर्बन मोंक’ को हर किसी की खूब सराहना मिल रही है। पवित्र ग्रंथ श्रीमदभगवद् गीता से प्रेरणा पाकर लिखी इस किताब में बताया गया है कि आज के वैश्वीकरण के दौर में भी गीता के उपदेश कितने प्रासंगिक हैं। गीता के सभी 18 अध्यायों को आधार बनाकर लिखी किताब में हर बात को सरलता से कहा गया है। गत रोज दिशांत कपिल ने अर्बन मोंक किताब का अंक कांगड़ा के विधायक पवन काजल को भेंट किया।
पुराना मटौर में दिशांत कपिल ने यह किताब उनके आफिस में उन्हें भेंट की। यह किताब अमेजन और फ्लिपकॉर्ट जैसी साइट पर भी पाठकों के लिए उपलब्ध है। इस किताब को लेकर छात्र और अधिकारी लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं। कई नामचीन हस्तियां उनसे इस किताब के बारे में जानना चाह रही हैं। इस किताब को पढऩे के बाद पवन काजल ने कहा कि पवित्र ग्रंथ को आधार बनाकर लिखी यह किताब बेमिसाल है।
उन्होंने कहा कि हर युवा को इस किताब को पढऩा चाहिए। आज के भागदौड़ भरे जीवन में इस किताब का बहुत महत्व है। यह किताब आधुनिक दौर में भी प्रासंगिक है। इसमें रोजाना पेश आने वाली घटनाओं के उदाहरण दिए हैं। उन्होंने इस किताब के लेखक दिशांत कपिल को इस किताब के लिए धन्यवाद किया।