विधानसभा अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया पहली से चार मई तक महाराष्ट्र राज्य के अध्ययन प्रवास पर पुणे और मुंबई में रहेंगे। अध्ययन प्रवास के लिए पठानिया 30 अप्रैल को शिमला से चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री पठानिया दो मई को पुणे में एमआइटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, पुणे के राजनितिक नेतृत्व और सरकार (एमपीजी) में मास्टर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
श्री पठानिया को एमआइटी वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया है। वह सार्वजनिक जीवन के माध्यम से देश की सेवा करने वाले युवाओं के सामने अवसर और चुनौतियां (राजनीति और न्यायपालिका पर विशेष ध्यान) विषय पर अपना संबोधन देंगे। इस अवसर पर पठानिया एमआईटी विश्व विद्यालय पुणे में कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों से रू-ब-रू होंगे और उनके साथ बतौर विधानसभा अध्यक्ष और एक अधिवक्ता होने का अनुभव साझा करेंगे।