हमीरपुर- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत टौणी देवी में आयोजित पंचायती राज प्रकोष्ठ के पंच परमेश्वर सम्मेलन में मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि देश के निर्माण में ‘ग्रामीण सांसद’ का सबसे बड़ा योगदान रहा है। ग्रामीण स्तर पर गठित पंचायतों के प्रतिनिधियों के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी होती है, विकास करवाने के साथ-साथ जज निर्णायक की भूमिका भी यह प्रतिनिधि निभाते हैं। धूमल ने कहा कि प्रदेश में रिवाजों को बदलने के पंच परमेश्वर अहम भूमिका निभाएं। प्रदेश में पांच साल बाद सरकार बदलने के रिवाज से गुजर रहा है लेकिन अब यह रिवाज बदलेगा और भाजपा एक बार फिर हिमाचल में मजबूत सरकार बनाएगी। उल्लेखनीय है कि पंचायती राज्य प्रकोष्ठ का सम्मेलन पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के संयोजक तिलक राज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 300 पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। इससे पहले सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। अपने संबोधन में धूमल ने कहा कि देश के निर्माण में ग्रामीण सांसद लगातार सहायक रही है इसका मुख्य कारण देश की आधे से ज्यादा जनता पंचायतों में रहती है इसलिए देश का विकास पंचायतों से ही शुरू होता है। पंचायत में क्या अच्छा करना है क्या बेहतरीन करना है और क्या कुछ ऐसा करना है जिसे युगों-युगों तक याद रखा जाए यह केवल पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर ही पूरी तरह निर्भर रहता है। सरकार बजट का प्रावधान करती है लेकिन उस बजट को सही तरीके से किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है यह केवल पंचायत प्रतिनिधियों पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम पंचायत प्रतिनिधि करते हैं और यही काम आने वाले विधानसभा चुनावों में आपको करना है।